सब के कहने से इरादा नहीं बदला जाताहर सहेली से दुपट्टा नहीं बदला जाताहम तो शायर हैं सियासतनहीं आती हमकोहम से मुंह देखकर लहजा नहीं बदला जाताहम फकीरों को फकीरी का नशा रहता हैवरना क्या शहर में शजरा नहीं बदला जाताऐसा लगता है के वो भूल गया है हमकोअब कभी खिडकी का पर्दा नहीं बदला जाताजब रुलाया है तो हसने पर ना मजबूर करोरोज बीमार का नुस्खा नहीं बदला जातागम से फुर्सत ही कहाँ है के तुझे याद करूइतनी लाशें हैं तो कान्धा नहीं बदला जाताउम्र एक तल्ख़ हकीकत है दोस्तों फिर भीजितने तुम बदले हो उतना नहीं बदला जाता-- Munawwar Rana
Monday, February 11, 2013
हर सहेली से दुपट्टा नहीं बदला जाता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment